मासूम बच्ची रावलपिंडी में एक परिवार के घर में काम करती थी. ये घटना बीते रविवार की है. जिस परिवार में जहरा काम करती थी उन्होंने एक तोता पाल रखा था, जहरा घर में साफ-सफाई का काम करती थी, रविवार को वो इस तोते का पिंजरा भी साफ कर रही थी, इसी दौरान पिंजरा खुला रह गया और तोता उसमें से उड़ गया.
(Image for representational purposes)