अमेरिका में चलती हुई फ्लाइट के दरवाजे खोलकर अचानक दो लोगों के बाहर निकलने की घटना सामने आई है. डेल्टा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान जब उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान इमरजेंसी गेट खोलकर, स्लाइडर एक्टिवेट कर दो लोग बाहर निकल गए.
(प्रतीकात्मक फोटोज/Reuters)
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को न्यूयॉर्क से अटलांटा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में यह घटना हुई. घटना को अंजाम देने वाले 31 साल के एन्टोनियो मर्डोक और 23 साल की ब्रिअना ग्रेसो के साथ एक कुत्ता भी फ्लाइट से बाहर आ गया. पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों यात्री फ्लोरिडा के रहने वाले हैं. अचानक इमरजेंसी गेट खोलकर बाहर निकलने से पहले यात्रियों ने कई बार प्लेन में सीट्स की अदला-बदली भी की थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, एन्टोनियो मर्डोक ने दावा किया था कि वह पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का सामना कर रहा है.
घटना के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया और उन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. जॉनसन नाम के यात्री ने बताया कि उन्होंने कपल के साथ अपनी सीटें बदली थीं. इस दौरान एन्टोनियो मर्डोक नाम का यात्री बिल्कुल आराम से बात कर रहा था और उन्हें किसी प्रकार का शक नहीं हुआ.