scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में

मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 1/10
नवंबर 2015 में उमर अकमल को अपने कुछ साथी प्लेयर्स के साथ प्रॉस्टीट्यूट्स का मुजरा देखते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया था. ये घटना पाकिस्तान के हैदराबाद शहर के एक फ्लैट में हुई थी जहां पुलिस ने छापा मारा था।
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 2/10
छापे के दौरान वहां कुछ प्रॉस्टिट्यूट्स गैरकानूनी तरीके से मुजरा करती पाई गई थीं. वहां उमर अकमल के अलावा कुछ और लोग भी मौजूद थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि, कुछ देर बाद इन्हें रिहा कर दिया गया.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 3/10
इसके अलावा इसी साल मई में उनका एक वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे एक लड़की के काफी करीब होकर डांस कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद उमर को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था.
Advertisement
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 4/10
लेकिन सबका मानना था कि भाई को बाहर किए जाने के विरोध में उमर ने अनफिट होने की बात कही थी. इस हरकत के लिए दोनों भाइयों पर बोर्ड  से बिना परमिशन लिए मीडिया से बात करने की वजह से उमर पर लाखों रुपए का फाइन भी लगा था.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 5/10
गौरतलब है कि उमर अकमल को पीसीबी ने इस साल 12 महीने के केंद्रीय अनुबंध पाने वाले 35 प्लेयर्स की लिस्ट से भी हटा दिया था. वहीं, ताजा विवाद में अकमल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मिल रही सुविधाओं के उपयोग करना चाहते थे और इस कारण उन्होंने बुधवार को ऑर्थर को अपशब्द कहे.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 6/10
कोच ऑर्थर के मुताबिक उन्होंने खिलाड़ी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की सुविधाओं के इस्तेमाल से कभी नहीं रोका, लेकिन उन्होंने अकमल को कोचिंग स्टाफ की सेवाओं के इस्तेमाल से रोका था, क्योंकि वह अब अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 7/10
पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच से गाली गलौच के मामले खिलाड़ी उमर अकमल को पीसीबी ने उन पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. गौरतलब है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज अकमल ने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के सामने अर्थर को अपशब्द कहे थे.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 8/10
पीसीबी ने अकमल को इस मामले पर अपनी सफाई देने के लिए सात दिन का समय दिया है. आपको बता दें कि अपनी बिगड़ैल हरकतों के चलते पाक क्रिकेटर उमर अकमल का विवादों से पुराना नाता रहा है.
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 9/10
उमर अकमल को अपनी कार पर फैंसी नंबर का गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल करने और ड्राइविंग के लिए नियमित तेजी की सीमा को तोड़ने के लिए भी गिरफ्तार किया जा चुका है. 2010 में उमर ने होबार्ट टेस्ट में खुद को अनफिट बताते हुए उस मैच में खेलने से इनकार कर दिया था.
Advertisement
मुजरा देखते हुए पकड़ा गया था ये पाक क्रिकेटर, फिर है विवादों में
  • 10/10
उमर अकमल ने पाकिस्तान टीम के तरफ से 16 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 35 की औसत से 1003 रन बनाए हैं. वहीं, 114 वनडे मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 2,987 रन बनाए हैं. अकमल 2014 से टीम से बाहर चल रहे हैं. 
Advertisement
Advertisement