बिहार के पूर्णिया जिले में एक गांव की पंचायत ने नाजायज संबंध के आरोप में ऐसा तुगलकी फरमान सुनाया जिसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक लोकतांत्रिक देश में किसी को भला ऐसी सजा भी दी जा सकती है. पंचायत ने न सिर्फ युवक-युवती को भरी पंचायत में लाठी डंडों से पिटवाया बल्कि उन लोगों से थूक भी चटवाया.
दरअसल पूर्णिया के बरहरा कोठी प्रखंड के वरुणा गांव में पंचों के आदेश पर भरी पंचायत में एक युवक और युवती की बुरी तरह पिटाई की गई. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों को एक दूसरे का फेंका हुआ थूक भी चाटने का आदेश दिया गया.
पंचायत में सजा भुगतने वाली महिला और पुरुष की इस कदर पिटाई हुई कि महिला का हाथ टूट गया जबकि युवक के कंधे की हड्डी चटक गई. पंचायत ने दोनों को नाजायज संबंध होने के आरोप में यह सजा सुनाई थी.
पीड़ित मनीष यादव ने बताया कि खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान उसका मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया तो वो मोबाइल चार्ज करने एक महिला के घर पहुंच गया. महिला के घर जाने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उसे महिला से नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाकर कर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी.
शख्स की भरी पंचायत में पिटाई का वीडियो भी पूरे शहर में वायरल हो गया. मनीष यादव ने पंचायत के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस वायरल वीडियो में उसे पीटने वाले आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.