scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चमड़ी के अंदर लगेगी चिप, लक्षण से पहले बता देगी कोरोना, US में हो रही तैयार

chip
  • 1/6

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है और वैज्ञानिक दिन रात इस बीमारी की काट ढूंढने में व्यस्त हैं. वैक्सीन बनाए जाने के बाद भी लोगों में इस महामारी के संक्रमण का दौर जारी है. ऐसे में अमेरिका के पेंटागन में किसी गुप्त जगह पर वैज्ञानिक त्वचा के नीचे डाला जाने वाला एक माइक्रोचिप बना रहे हैं जो कोरोना संक्रमण का पहले ही पता लगा लेगा जिससे शरीर को इस बीमार होने से बचाया जा सकेगा. अगर वो इसमें सफल हो जाlते हैं तो चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी कदम होगा. (तस्वीर- Geety)

chip
  • 2/6

अमेरिका की डिफेन्स एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) की टीम इस महामारी को रोकने और समाप्त करने के लिए वर्षों से इस पर काम कर रही है. योजना के सफल होने पर ना सिर्फ कोरोना का समय रहते पता लगाया जा सकेगा बल्कि इसके फिल्टर के जरिए डायलिसिस मशीन से शरीर में पाए जाने वाले ऐसे वायरस को खत्म भी किया जा सकेगा.

chip
  • 3/6

इस खोज को लेकर एक कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह चिप कोरोना संक्रमण के लक्षण आने के बाद उसे शरीर में फैलने से पहले ही चिप के जरिए पहचान कर फिल्टर की मदद से खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि वहां इस माइक्रोचिप को किसी भी नागरिक के शरीर में लगाए जाने को लेकर चिंता भी उभर रही है. लोगों को लगता है कि सरकार इसका इस्तेमाल जासूसी करने और उनपर नजर रखने के लिए कर सकती है.

Advertisement
chip
  • 4/6

DARPA की अगुवाई करने वाले संक्रामक रोग चिकित्सक और सेवानिवृत्त कर्नल मैट हेपबर्न ने कहा कि यह माइक्रो चिप ऊतक जैली जैसा होगा जिसमें फिल्टर शरीर के रक्त का लगातार परीक्षण करने के लिए तैयार किया गया है. 

chip
  • 5/6

उन्होंने माइक्रो चिप का काम समझाते हुए कहा कि यह आपकी त्वचा के नीचे लगेगा जो आपको शरीर के अंदर होने वाली रासायनिक प्रतिक्रियाएं को मॉनिटर करेगा. उसमें से निर्धारित संकेत से साफ हो जाएगा कि आपमें आने वाले समय में लक्षण आ सकते हैं और आप पहले ही बचने की तैयारी कर सकते हैं. इसमें सिर्फ 3 से 5 मिनट का समय लगने का दावा किया जा रहा है.
 

chip
  • 6/6

बता दें कि फरवरी में, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया था कि एक तिहाई सैनिकों ने टीका लेने से इनकार कर दिया था. ऐसा सैनिकों ने इसलिए किया था क्योंकि उन्हें आशंका थी कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद इसे लेने वालों लोगों पर नजर रखने के लिए एक माइक्रोचिप है, जो स्थायी रूप से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर देगा.

Advertisement
Advertisement