कहते हैं 'आवश्यकता आविष्कार की जननी है' लेकिन साथ ही आविष्कार के साथ-साथ आपने 'जुगाड़' के बारे में जरूर सूना होगा वह भी अपने आप में काफी खास है. अक्सर इस शब्द का उपयोग कई लोगों द्वारा एक तकनीक का उल्लेख करने के लिए किया जाता है जो ज्यादातर किसी बड़ी या छोटी समस्याओं का असान सा समाधान होता है. जैसे-एक व्यक्ति ने शौचालय की कमी को पूरा करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. उसने पानी की टंकी को काट कर एक शौचालय बना दिया जो अपने आप में बड़ा ही अच्छा जुगाड़ है.