देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और NRC पर चल रही बहस के बीच एक मामला सामने आया है, जहां पोलियो ड्रॉप टीम को ही बंधक बना लिया गया.
2/6
दरअसल, घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, यहां दवाई पिलाने गई टीम को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा में बंधक बना लिया गया और फिर उनके कागज और फाइल को फाड़ दिया गया.
3/6
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने पोलियो की टीम को NRC से संबंधित कार्यकर्ता समझ लिया, पहले तो बहस हुई लेकिन इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और वहीं बंधक बना लिया.
Advertisement
4/6
काफी मशक्कत के बाद दवाई पिलाने गई टीम को मुक्त कराया गया. लिसाड़ी गेट में सीएमओ के माध्यम से आरोपी लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज की गई है.
5/6
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.