scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें

हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 1/6
हल्के लक्षण के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों को कई हफ्ते बाद तक दिक्कतें होती हैं. अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने अपनी एक स्टडी में यह बात कही है. CDC ने कहा है कि पॉजिटिव आने के 14 या 21 दिन बाद भी कई लोग पूरी तरह स्वस्थ नहीं होने की बात रिपोर्ट कर रहे हैं.
हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 2/6
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी CDC ने अप्रैल से जून के बीच अमेरिकी वयस्कों का फोन पर सर्वे किया था. सर्वे के दौरान उन लोगों पर फोकस किया गया जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई थी.
हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 3/6
हल्के लक्षण वाले 274 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 2 से 3 हफ्ते बाद फोन पर फॉलो-अप किया गया. इस दौरान पाया गया कि 2 से 3 हफ्ते बाद भी 35 फीसदी मरीजों का स्वास्थ्य पहले की तरह सामान्य नहीं हुआ है. 
Advertisement
हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 4/6
रिपोर्ट के मुताबिक, 18 से 34 साल की उम्र के 26 फीसदी लोग, 35 से 49 साल के 32 फीसदी लोग, और 50 साल से ऊपर के 47 फीसदी मरीज दो या तीन हफ्ते बाद भी अपनी सामान्य स्वास्थ्य स्थिति में नहीं पहुंच पाए थे.
हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 5/6
अमेरिकी CDC की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले गंभीर कोरोना मरीजों पर लंबे वक्त तक होने वाले असर तो सामान्य है, लेकिन हल्के लक्षण वाले मरीजों के सामान्य स्वास्थ्य की स्थिति में लौटने के बारे में अब तक सीमित जानकारी मौजूद है. 
हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव युवाओं को 3 हफ्ते बाद भी होती हैं दिक्कतें
  • 6/6
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों में पॉजिटिव आने के वक्त कफ के लक्षण थे, दो या तीन हफ्ते बाद उनमें से 43 फीसदी मरीजों में कफ के लक्षण मौजूद थे. वहीं, जिन मरीजों में शुरुआत में सांस लेने की तकलीफ के लक्षण थे, उनमें से 35 फीसदी लोगों में 2 या 3 हफ्ते बाद लक्षण मौजूद थे और थकान महसूस करने वाले मरीजों में से 29 फीसदी लोगों में ये लक्षण फॉलो-अप के दौरान मिले.
Advertisement
Advertisement