उन्होंने बताया था कि हम एक तरह के मामूली घर में रहते थे और इसे हमने किरायदारों के साथ साझा कर रखा था. हम लिविंग रूम के फर्श पर सोते थे. जब मैं बड़ा हो रहा था तब हमें सूखे कि चिंता थी, क्योंकि तब सूखा पड़ा था. अब भी मैं अपने बेड के पास पानी की बॉटल रखे बिना नहीं सोता हूं.