scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल

क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 1/10
गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को नई जिम्मेदारी मिल गई है. गूगल की पैरेंटल कंपनी एल्फाबेट ने अब सुंदर पिचाई को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त कर दिया है. गूगल को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने परिवार को समय देने का हवाला देकर अपना पद छोड़ दिया है.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 2/10
पिछले कई सालों से सुंदर पिचाई युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. लोग उनके बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं. उनका पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन है. आइए जानते हैं सुंदर पिचाई के बारे में कुछ दिलचस्प बातें....
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 3/10
2016 में एक इंटरव्यू के दौरान सुंदर पिचाई ने कहा था कि वे 'मॉर्निंग पर्सन' नहीं हैं. यानी वे सुबह बहुत जल्दी नहीं उठते. उन्होंने बताया कि वे सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच उठते हैं और नाश्ते में चाय, आमलेट और टोस्ट पसंद करते हैं.
Advertisement
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 4/10
पिचाई कभी-कभी जिम भी जाते हैं. हालांकि वो कहते हैं कि वे ऑफिस में काफी चलते हैं. वे सुबह चाय के साथ वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यू यॉर्क टाइम्स पढ़ते हैं.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 5/10
सुंदर पिचाई ने अपना पहला स्मार्टफोन 2006 में खरीदा था. लेकिन आज के समय में उनके पास घर पर तकरीबन 30 स्मार्टफोन हैं. और वे इनका इस्तेमाल अलग-अलग कार्यों के लिए करते हैं.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 6/10
सुंदर पिचाई आज भी सोने से पहले अपने बेड के पास पानी की बॉटल रखना कभी नहीं भूलते हैं. इसकी वजह उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया था. न्यू यॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक बार सुंदर पिचाई ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 7/10
उन्होंने बताया था कि हम एक तरह के मामूली घर में रहते थे और इसे हमने किरायदारों के साथ साझा कर रखा था. हम लिविंग रूम के फर्श पर सोते थे. जब मैं बड़ा हो रहा था तब हमें सूखे कि चिंता थी, क्योंकि तब सूखा पड़ा था. अब भी मैं अपने बेड के पास पानी की बॉटल रखे बिना नहीं सोता हूं.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 8/10
सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि ने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है. फाइनल ईयर में पिचाई ने उन्हें प्रपोज किया था. जिसके बाद उन्होंने अंजलि से शादी कर ली. पेशे से अंजलि केमिकल इंजीनियर हैं. दिलचस्प बात यह है कि अंजलि ने ही सुंदर को सलाह दी थी कि वह गूगल से इस्तीफा न दें. जिसके बाद वह सीईओ बने.
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 9/10
दरअसल, 2011 में सुंदर पिचाई को ट्विटर से नौकरी का ऑफर आया था. उस समय सुंदर को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या नहीं. तभी अंजलि ने उन्हें गूगल न छोड़ने की सलाह दी थी. जिसके बाद 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया.
Advertisement
क्या खाते-पीते-पढ़ते हैं? गूगल के सबसे ताकतवर शख्स की लाइफस्टाइल
  • 10/10
सुंदर पिचाई ने 2004 में गूगल की नौकरी शुरू की थी. 15 साल के करियर में सुंदर ने गूगल में कई बदलाव होते हुए देखे हैं. लोग अंजलि को सुंदर का लकी चॉर्म कहते हैं. दोनों के दो बच्चे काव्या और किरण हैं.
Advertisement
Advertisement