सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. इन दिनों इंटरनेट पर एक कुत्ते का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल जीत लेगा. इस वीडियो को देखकर आप भी मानने लगेंगे कि कुत्तों को यूं ही सबसे वफादार जानवर और मनुष्यों का सच्चा दोस्त नहीं कहा जाता है.
इस कुत्ते का वीडियो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, वायरल वीडियो में कुत्ता एक छोटे से मासूम बच्चे को सीढ़ियों पर चढ़ने से रोक रहा है ताकि उसे चोट ना लग जाए.
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बच्चा सीढ़ियों पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन कुत्ता कभी अपना सिर आगे करके या कभी पैर आगे करके बच्चे को सीढ़ी पर चढ़ने से रोक रहा है. कुत्ता ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि बच्चा कहीं गिर ना जाए.
बच्चे के सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश और कुत्ते की उसे रोकने की कोशिश का यह वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. ट्विटर यूजर डैनी डेरेनी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कई बार सीढ़ियों पर चढ़ने का प्रयास और कुत्ते के रोकने की वजह से बच्चा थक जाता है. इसके बाद बच्चा वहां से मुड़ जाता है और सीढ़ियों से दूर दूसरी तरफ रेंगने लगता है.
इसके बाद कुत्ता तुरंत सीढ़ियों से उठा और बच्चे को बचाने के लिए उसके पीछे पहुंच गया. वीडियो को अब तक 7,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स भी मिले हैं. कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोग उस कुत्ते की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने टिप्पणी में लिखा है, "हमारी प्रजातियों के बीच संबंधों के विकास का यह एक अद्भुत उदाहरण! सच में, इसके बारे में सोचना चाहिए.
यहां देखिए वीडियो
Happy Monday to this puppy preventing a baby climbing the stairs and to this puppy doggy only. pic.twitter.com/6BSktEb3pd
— Danny Deraney (@DannyDeraney) June 14, 2021