scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप

बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 1/10
एक शख्स पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने गया तो उसे मना कर दिया गया. गुस्से में जाने के बाद वह वापस लौटा तो उसके हाथ में तीन डिब्बे थे जिनमें जहरीले सांप थे. पंप मालकिन के और अन्य दो केबिन में सांप छोड़कर वह आराम से वहां से चला गया. हैरान कर देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर का है.
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 2/10
सोमवार की दोपहर तक़रीबन तीन बजे एक 20 साल का अमोल नाम का युवक पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने आया. लॉकडाउन में हर पेट्रोल पंप खोलने का एक नियत समय तय किया गया है जो जिसका समय खत्म हो रहा था. उसे बोतल में तो पेट्रोल देने से मना कर दिया गया.

बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 3/10
ये बताने के बाद युवक कुछ देर विनती करता रहा लेकिन पेट्रोल पंप मालकिन सारिका चौधरी ने भी बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. इस पर आगबबूला हुआ अमोल धमकाता हुआ वहां से निकल गया.
Advertisement
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 4/10
कुछ देर के बाद ये युवक उनके दोस्त के साथ पेट्रोल पंप पर वापस आया लेकिन 3 सांपों को प्लास्टिक के बर्तन में लेकर. पेट्रोल पंप पर स्थित तीनों केबिनों में इन्होंने एक-एक सांप छोड़ा और निकल गया.
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 5/10
सारिका चौधरी जिस केबिन में बैठी थी उसके सामने प्लास्टिक की बोतल से काला कोबरा सांप फेंक दिया.

बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 6/10
गनीमत है कि सांप सारिका चौधरी की दिशा में जाने के बजाय दूसरी दिशा में सरसराते हुए निकल गया. सारिका चौधरी तुरंत केबिन से बाहर आ गई.
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 7/10
CCTV में देखा जा सकता है कि पंप की मालकिन के केबिन में युवक सांप छोड़ रहा है. सांप की लंबाई 5 से 6 फीट की है और सारिका चौधरी कैसे खुद को बचाने के लिए केबिन से बाहर आ गई. CCTV में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पेट्रोल पंप के तीन केबिनों में सांप छोड़ रहे हैं.
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 8/10
पंप के मालकिन ने स्थानीय सर्पमित्र को सांप पकड़ने के लिए बुलाया. सर्पमित्र ने तीनों सांपों को सावधानी से पकड़कर कर वन विभाग के हवाले कर दिया. सर्पमित्र ने बताया कि 2 सांप कोबरा और 1 सांप धामन प्रजाति के थे जो जहरीले थे.
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 9/10
पंप मालकिन ने इस घटना की शिकायत बुलढाणा पुलिस स्टेशन में की. दिन भर अमोल और उसके दोस्त से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अमोल वन विभाग के स्नेक  रेस्क्यू विभाग में काम करता है. सोमवार के दिन अमोल विभाग में आया था और वहां रखे सांप को जंगल में रिहा करने ले जाने की बात कहकर तीन सांप ले गया था.
Advertisement
बोतल में नहीं मिला पेट्रोल, पंप मालकिन के केबिन में छोड़ा कोबरा सांप
  • 10/10
इस मामले में अमोल और उसके दोस्त ने दो अपराध किये हैं, ऐसा समझ आ रहा है. सबसे पहले बोतल में पेट्रोल देने के लिए जबरदस्ती, बाद में वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर से तीन सांप चुराना और बाद में पेट्रोल पंप पर तीन केबिन में जहरीले सांप छोड़ना. पुलिस ने पेट्रोल पंप मालकिन के अनुरोध पर अमोल और उसके दोस्त को कागजी कार्यवाही कर जाने दिया.
Advertisement
Advertisement