इस मामले में अमोल और उसके दोस्त ने दो अपराध किये हैं, ऐसा समझ आ रहा है. सबसे पहले बोतल में पेट्रोल देने के लिए जबरदस्ती, बाद में वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर से तीन सांप चुराना और बाद में पेट्रोल पंप पर तीन केबिन में जहरीले सांप छोड़ना. पुलिस ने पेट्रोल पंप मालकिन के अनुरोध पर अमोल और उसके दोस्त को कागजी कार्यवाही कर जाने दिया.