scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 1/7
जानलेवा कोरोना वायरस ने इस समय लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की जान चा चुकी है. फिलीपींस भी इससे अछूता नहीं है और वहां भी कोरोना वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीच फिलीपींस के लिए उत्तर प्रांत में फैल रहा एक और वायरस किसी मुसीबत से कम नहीं है.
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 2/7
फिलीपींस के उत्तरी प्रांत में कोरोना के बाद जानलेवा बर्ड फ्लू तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसने वहां की सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. इस फ्लू का वायरस बटेर नाम के पक्षी से फैल रहा है जिसने वहां लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 3/7
फिलीपींस के कृषि मंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद संक्रामक फ्लू है जो H5N6 और इन्फ्लुएंजा A वायरस की श्रेणी का है. इस वायरस की पहली मौजूदगी सबसे पहले बटेर एक फॉर्म में पाई गई है. इंसानों के लिए यह वायरस भी जानलेवा होता है.
Advertisement
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 4/7
इस नई समस्या को लेकर फिलीपींस को लेकर वहां के कृषि सेक्रेटरी विलियम डार ने कहा कि इस इलाके में साल 2017 में भी बर्ड फ्लू भी फैला था और उस दौरान भी यह एक बटेर फार्म के जरिए ही फैलना शुरू हुआ था.

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 5/7
सुरक्षा के लिहाज से इस इलाके से किसी भी पक्षी के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई है और एहतियातन 12000 संक्रमित बटेरों को मारकर सुरक्षित जगहों पर नष्ट कर दिया गया है.
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 6/7
इसके साथ ही बर्ड फ्लू की आशंका के बीच फार्म के आसपास के 7 किलोमीटर के इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है और साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, चिंता में फिलीपींस
  • 7/7
बता दें कि कोरोना की वजह से चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement