scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सड़क पर भीड़ में था युवक, अचानक बैग में रखे फोन में हुआ धमाका और लग गई आग

mobile blast
  • 1/5

आजकल स्मार्टफोन हर व्यक्ति की अहम जरूरतों में शुमार हो चुका है. लोग कुछ भी भूल सकते हैं लेकिन अपना स्मार्टफोन नहीं भूलते लेकिन इसी स्मार्टफोन की वजह से चीन में जो घटना हुई है वो जानकर आप दंग रह जाएंगे. चीन में एक व्यक्ति के बैग में रखे स्मार्टफोन में अचानक आग लग गई. (तस्वीर -  South China Morning Post)

mobile blast
  • 2/5

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आदमी के बैग के अंदर फोन में उस वक्त आग लग गई जब वह चीन की भीड़ भरी सड़क पर चल रहा था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा साझा किया गया 51 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखने के बाद इस पर हैरानी जता रहे हैं. (तस्वीर -  South China Morning Post)
 

mobile blast
  • 3/5

वीडियो में एक व्यक्ति  महिला के साथ व्यस्त सड़क पर चलता हुआ नजर आ रहा है और अचानक ही उसके बैग में आग लग जाती है. आग की लपटों को देखते हुए शख्स ने अपने बैग को उतारकर दूर फेंक दिया. (तस्वीर -  South China Morning Post)

Advertisement
mobile blast
  • 4/5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, आदमी ने सड़क पर चलते समय एक धमाके की आवाज सुनी, जिसके तुरंत बाद उसके बैग में आग लग गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन था जो उसे आदमी ने  2016 में खरीदी थी. (सांकेतिक तस्वीर)
 

mobile blast
  • 5/5

इस बीच, वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ता दंग रह गए और वो स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर अपनी राय देने लगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि दुर्घटना के कारण उस व्यक्ति को कुछ चोटें भी आई हैं. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. (तस्वीर -  South China Morning Post)

Advertisement
Advertisement