scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos

चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 1/6
दिल्ली एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने प्रशासन के जल निकासी की व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर के कई इलाकों में इस कदर जलभराव हो गया है कि लोगों का बाहर निकला मुश्किल हो गया है.
चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 2/6
साइबर सिटी की सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि गाड़ियां तक डूब गई हैं. अंडर पास में पानी भर गया है, जिसकी वजह से पुलिस को ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 19 अगस्त को दिनभर भारी बारिश होती रहेगी.
चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 3/6
एनसीआर में बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. गुरुग्राम की नई कॉलोनी में भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव में यहां पर कार के डूब गई. कई जगहों पर गाड़ियों को निकालने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ा.
Advertisement
चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 4/6
पुराने गुरुग्राम का हाल सबसे ज्यादा बुरा है. बस स्टैंड को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी नदी में बनाया गया हो. पूरे बस स्टैंड में चारों तरह पानी ही पानी था, सवारी बस स्टैंड के अंदर आने से डर रही है. ऐसे हाल देखकर लोगों के अंदर प्रशासन को लेकर गुस्से का माहौल है.
चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 5/6
तेज बारिश की वजह से दिल्ली में वाहनों की रफ्तार कम हो गई और इस वजह से कामकाजी दिन होने के चलते दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.  राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ साउथ ब्लॉक जैसे वीआईपी इलाके में भी पानी जमा दिखाई दिया.
चंद घंटों की बारिश से एनसीआर का बुरा हाल, गुरुग्राम में डूबी गाड़ियां, Photos
  • 6/6
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्‍मीद है. कभी हल्‍की बारिश होगी तो कभी बूंदाबांदी लेकिन न्‍यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. बुधवार और गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
Advertisement
Advertisement