scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर

फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 1/9
केरल के एक टूर एंड ट्रेवल्‍स के बस ने ट्व‍िटर पर धमाल मचा दिया है. इस बस को पॉपुलर बनाया है इसकी डिजाइन ने.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 2/9
बस पर हर तरफ एडल्‍ट फ‍िल्‍मों के स्टार्स की तस्‍वीरें लगी हुई हैं.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 3/9
इसमें पॉपुलर मेल और फ‍िमेल एडल्‍ट स्‍टार दोनों शामिल हैं.
Advertisement
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 4/9
 बस पर सनी लियोने से लेकर मिया खलिफा, जॉनी सिंस जैसे स्टारों की तस्‍वीर लगी हैं. इस  बस की फोटोज ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया है. एक यूजर्स ने ट्वीटर पर लिखा है कि 'यह बस काफी हादसे करवाएगी.'
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 5/9
चिक्‍कूज टूर एंड ट्रेवल्‍स के दूसरे बसों पर भी हॉलीवुड और साउथ की फ‍िल्‍मों से इंस्‍पायर होकर डिजाइन किया गया है.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 6/9
Chikkoos travel की कुछ बसों को हाल ही में आई एवेंजर्स सीरिज की फ‍िल्‍मों के किरदारों से पेंट किया गया है.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 7/9
ट्व‍िटर यूजर्स के अनुसार ये बसें देखने में काफी खूबसूरत दिखती हैं और लोगों में इनको लेकर क्रेज भी है.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 8/9
इन बसों पर हॉलीवुड की एक्‍शन फ‍िल्‍मों के सितारों को अक्‍सर जगह मिलती है, इसमें बैटमेन और गार्ड‍ियन ऑफ गैलेक्‍सी के किरदार शामिल हैं.
फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर
  • 9/9
आपको बता दें कि साउथ में बसों पर फ‍िल्‍मी सितारों की तस्‍वीरें लगाना आम बात है. तमि‍लनाडु और आंध्र प्रदेश में भी इसतरह के उदाहरण देखने को मिलते हैं, जहां साउथ के फ‍िल्‍मों के सितारों की तस्‍वीरों से बस को सजाया जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement