समुद्र में आपने पानी में डॉल्फिन मछलियों को अठखेलियां करते हुए तो देखा ही होगा लेकिन क्या कभी गुलाबी (पिंक) रंग की डॉल्फिन को देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेहद दुर्लभ गुलाबी डॉल्फ़िन को समुद्र में गोता लगाते हुए देखा जा सकता है.
सोलो पैरा क्यूरियोस नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. गुलाबी डॉल्फिन को देखकर लोग हैरान रह गए और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'अद्भुत', और अविश्वसनीय' बताया.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, क्या "यह एक आनुवांशिक उत्परिवर्तन या किसी प्रकार का शैवाल है जिसकी वजह से डॉल्फिन मछली गुलाबी दिखाई दे रही है.
हालांकि इस पर एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा कि अमेजॉन नदी में गुलाबी डॉल्फ़िन हैं.
यहां देखिए वीडियो
Delfines rosa (pink) pic.twitter.com/lcdEu7sgx9
— Solo para curiosos (@solocuriosos_) August 17, 2021
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा पिंक डॉल्फ़िन की प्रजाति को "अतिसंवेदनशील" जीव के रूप में वर्गीकृत किया है.
इस संस्था के मुताबिक पिंक डॉल्फिन की आबादी प्रदूषण, जहाजों के टकराने और अत्यधिक मछली पकड़े जाने के बाद पानी के भीतर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
भारत में अगर डॉल्फिन मछली की बात करें तो यहां गंगा नदी में डॉल्फिन मछलियां पाई जाती है. बिहार के भागलपुर में गंगा में डॉल्फिन भारी संख्या में मौजूद हैं जो वहां दर्शकों का मनोरंजन करती है. वहां डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने कई नियम भी बनाए हैं.