scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

6 प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर दोस्त की शादी में आया युवक, खुद को बताया सभी बच्चों का बाप

pretty mike
  • 1/5

शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंच गया और उसने दावा कि वह गर्भ में पल रहे सभी बच्चों का पिता है. प्रीटी माइक नाम के व्यक्ति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

pretty mike
  • 2/5

प्रीटी माइक नाइजीरिया का रहने वाला है और प्लेबॉय के रूप में फेमस है. इससे पहले भी कई बार वह चर्चा में रह चुका है. 2017 में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के लिए उसे गिरफ्तार भी किया गया था. 

pretty mike
  • 3/5

प्रीटी माइक अपने एक्टर दोस्त विलियम्स उचेम्बा की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंचा था. इसकी वजह से दूल्हे-दुल्हन से अधिक चर्चा माइक की हुई. 
 

Advertisement
pretty mike
  • 4/5

सोशल मीडिया पर प्रीटी माइक ने लिखा है कि वह अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा है और यह कोई एक्टिंग ट्रिक नहीं है. इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने लिखा है कि उसने दूल्हा-दुल्हन का मजा खराब कर दिया क्योंकि हर कोई इनकी ही चर्चा करने लगा है. 

pretty mike
  • 5/5

प्लेबॉय के रूप में फेमस यह शख्स अक्सर ही अपने ग्लैमरस लाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. इंस्टाग्राम पर प्रीटी माइक के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Advertisement