scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?

जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 1/13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती बेन का बुधवार को निधन हो गया. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ. भगवती बेन पिछले काफी समय से बीमार थीं और अहमदाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 2/13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यस्तता की वजह से अपने परिवार वालों से बहुत कम ही मिल पाते हैं. हाल ही में पीएम मोदी जब अपना वोट डालने अपने गृहनगर पहुंचे तो घर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी के परिवार के सदस्य आज भी गुमनाम ही हैं और मध्यमवर्गीय परिवार का जीवन गुजर बसर कर रहे हैं.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 3/13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बहुत कम ही लाइमलाइट में रहता है. आइए जानते हैं पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है और वे क्या करते हैं?

Advertisement
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 4/13
मोदी के पिता के 5 भाई:

नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे. नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिलाल, जयंतीलाल, कांतिला और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए. जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 5/13
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन है. वो हाउसमेकर हैं और उनके पिता का नाम दामोदरदासभाई मोदी है.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 6/13
नरेंद्र मोदी की एक ही बहन है, जिसका नाम है वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी. उनके पति का नाम है हसमुख भाई. हसमुख भाई एलआईसी में थे. वसंतीबेन भी हाउसमेकर हैं. वसंतीबेन 5 भाईयों की एक बहन हैं.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 7/13
मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है सोमा मोदी. वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं. अब वे अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्क करते हैं.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 8/13
अक्टूबर में पुणे में एक NGO के कार्यक्रम में संचालक ने मंच से सबको बता दिया कि सोमभाई नरेंद्र मोदी के बड़े भाई हैं. सब चौंक गए. फिर सोमभाई ने सफाई दी, ‘मेरे और प्रधानमंत्री के बीच एक परदा है. मैं उसे देख सकता हूं पर आप नहीं देख सकते. मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं. प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो मैं 123 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उसके भाई-बहन हैं.’
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 9/13
दूसरे भाई प्रहलाद मोदी पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में दो साल छोटे हैं. वह अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका टायर शो रूम भी है. बीते कई समय से वह अपने बड़े भाई के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 13 साल में उनकी और नरेंद्र मोदी की काफी कम मुलाकात और बातचीत हुई है.

Advertisement
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 10/13
मोदी के तीसरे भाई का नाम है अमृत भाई मोदी. इनकी पत्नी का नाम चंद्रकांता बेन है. अमृत भाई मोदी एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए. 2005 में उनकी तनख्वाह 10 हजार रुपए थी. अब वो अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में चार कमरों के मकान में रिटायरमेंट वाली जिंदगी जी रहे हैं. उनके साथ उनका 47 साल का बेटा संजय, उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं. संजय छोटा-मोटा कारोबार चलाते हैं और अपनी लेथ मशीन पर छोटे कल-पुर्जे बनाते हैं.

2009 में खरीदी गई कार घर के बाहर ढकी खड़ी रहती है. उसका इस्तेमाल खास मौकों पर ही होता है, क्योंकि पूरा परिवार ज्यादातर दो-पहिया वाहनों पर चलता है. संजय बताते हैं कि उनमें से किसी ने भी अभी तक प्लेन अंदर से नहीं देखा है. वो लोग नरेंद्र मोदी से सिर्फ दो बार मिले हैं. एक बार 2003 में बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने गांधीनगर के अपने घर में पूरे परिवार को बुलाया था और दूसरी बार 16 मई, 2014 को एक बार फिर ये लोग उसी घर में आए थे.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 11/13
मोदी के सबसे छोटे भाई हैं पंकज भाई मोदी. पंकज गांधीनगर में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हुए. उनकी मां पंकज के साथ ही रहती हैं. पंकज इस मामले में खुशकिस्मत हैं कि मां के साथ रहने की वजह से उनकी मुलाकात भाई मोदी से हो जाती है.

जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 12/13
नरेंद्र मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी के बेटे भरत भाई मोदी वडनगर से 65 किमी दूर पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. नरेंद्र मोदी के दूसरे कजन भाईयों का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
जानें, कौन-कौन है पीएम मोदी के परिवार में और क्या काम करते हैं?
  • 13/13
मोदी कुनबा आज भी उसी तरह गुमनाम जिंदगी जी रहा है, जैसी वो 2001 में नरेंद्र के पहली बार सीएम बनने के समय जीता था. मोदी खुद इस बात की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘इसका श्रेय मेरे भाइयों और भतीजों को दिया जाना चाहिए कि वो साधारण जीवन जी रहे हैं और कभी मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं की. आज की दुनिया में ऐसा वाकई दुर्लभ है.’
Advertisement
Advertisement