scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी

स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 1/6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और विकास कार्यों का जायजा भी लिया. इस मौके पर मोदी स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछा बांधे नजर आए. प्रधानमंत्री का यह नया लुक चर्चा का विषय बन गया है.
स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 2/6
गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में 11755 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर पहुंचने के लिए मोदी ने हेलीपैड से पैदल ही सफर किया. उन्होंने पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर यात्रा की. यहां मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को एक शॉल भी पहनाया, जो उनके कंधे से जमीन तक लटक रहा था.
स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 3/6
बता दें कि पीएम मोदी पिछले दो साल में चौथी बार भोले के धाम केदारनाथ पहुंचे हैं. मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की और बर्फ से ढंके सफेद पर्वत की चोटियों को भी निहारा.
Advertisement
स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 4/6
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का प्रसन्न भाव से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. बता दें कि केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे.
स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 5/6
मोदी ने यहां चल रहे केदारनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कार्यों का भी पीएम ने जायजा लिया. उन्होंने इस मौके पर बर्फ हटाने को लेकर अफसरों को कुछ सलाह भी दी.
स्लेटी चोगा, पहाड़ी टोपी, कमर पर केसरिया गमछा, केदारनाथ में यूं दिखे मोदी
  • 6/6
पीएम मोदी ने कुछ कागजात देखने के बाद वहां मौजूद अफसरों से पूछा कि इसका पानी का बहाव किधर जाएगा? इसका जवाब मिला कि पानी को नीचे से ढलान की तरफ निकाला जाएगा.
Advertisement
Advertisement