रेड डालने के बाद अबु के घर से 25 किलो मांस मिला. इसके बाद अन्य शिकारी भी गिरफ्तार कर लिए गए. ये शिकारी हैं- सुरेश बाबू, बुश्थान, अंसिफ, आशिक और सुहील. स्थानीय मीडिया के अनुसार इन 6 लोगों ने पूपथिरीपारा इलाके में स्थित निजी संपत्ति के आसपास शिकार किया था. (फोटोः गेटी)