बता दें कि सांप के जहर का इलाज केवल एंटी-वेनम सीरम या प्रतिविष सीरम से ही होता है.
यह सिर्फ सांप के जहर से ही बनते हैं. जहर से बनी बहुत सी आधुनिक दवाएं
तंत्रिका तंत्र, हृदय संबंधी और रक्त से जुड़े रोगों के इलाज करने में
कारगर होती हैं. यही वजह है कि सांप के जहर की तस्करी की जाती है और इसकी कीमत करोड़ों में होता है.