scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...

जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...
  • 1/5
सांप काटने की आपने बहुत सी घटनाएं सुनीं होंगी लेकिन क्या कभी ये सुना है कि सांप ने जिसे काटा वही शख्स सांप को अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंच जाए. ऐसा इसलिए कि डॉक्टर उसके जहर को समझ कर सही इलाज कर सकें. नहीं सुना ना लेकिन ऐसा हुआ है मायानगरी मुंबई के धारावी इलाके में जहां रैटल वाइपर नाम के एक जहरीले सांप ने मां और बेटी को डस लिया. मां ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़ कर सीधे उसे लेकर अस्पताल पहुंच गई.
जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...
  • 2/5
मुंबई में इन दिनों भारी बारिश की वजह से आम लोग ही नहीं जानवर और कीड़े-मकोड़े भी सुरक्षित जगह की तलाश में हैं. धारावी बस डिपो के पास सुल्ताना खान अपनी 18 साल की बेटी तैशीन खान के साथ रहती हैं. रविवार की सुबह सुल्ताना की बेटी तैशीन दरवाजे पर खड़ी थी उसी दौरान रैटल वाइपर नाम के जहीरीले सांप ने कहीं से आकर उसे डंस लिया. तैशीन के चिल्लाने पर मां सुल्ताना भागकर बेटी की मदद के लिए आईं और सांप को भगाने की कोशिश करने लगी. लेकिन सांप ने उन्हें भी डस लिया.
जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...
  • 3/5
मां-बेटी को सांप के काटने के बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है. सुल्ताना के पति सलीम घर में नहीं थे, मां-बेटी दोनों को सांप ने डस लिया था लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी. सुल्ताना ने सांप की पूंछ पकड़ कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. सांप को पकड़ने के बाद दोनों मां-बेटी ने फौरान टैक्सी बुलाई और सीधे अस्पताल पहुंच गए. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...
  • 4/5
महिला के हाथ में जिंदा सांप देखकर अस्पताल में मौजूद लोग भी डर गए. तब महिला ने बताया कि इस सांप ने उसे और उसकी बेटी को डस लिया है. इसलिए वो सांप को साथ लेकर आई है ताकि तुरंत उन दोनों का इलाज किया जा सके. अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत मां बेटी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया और उनका इलाज शुरू कर दिया. चूंकि डॉक्टरों ने सांप पकड़ने वाली टीम को सांप दिखाकर तुरंत उसके जहर के बारे में पता लगा लिया और उसके मुताबिक एंटीबॉयोटिक देकर मां-बेटी की जान बचा ली. (सांकेतिक तस्वीर)
जिस जहरीले सांप ने डसा उसे जिंदा लेकर अस्पताल पहुंच गईं मां-बेटी और फिर...
  • 5/5
बता दें कि रैटल वाइपर नाम का यह सांप बेहद जहरीला और खतरनाक होता है. इस सांप के काटने के बाद अगर थोड़ी देर इलाज न मिले तो किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है. वहीं इलाज के बाद तैशीन ने बताया कि सांप के डसने के बाद तुरंत उसके शरीर में तेज दर्द शुरू हो गया और उसे लगा कि उसकी नसें अब फट जाएंगी. हालांकि सांप साथ में लाने की वजह से डॉक्टरों ने भी माना कि सांप को पहचान लेने की वजह से इलाज करने में काफी सुविधा हुई.
Advertisement
Advertisement