scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकला

कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका
  • 1/5
एक खड़ी कार के बोनट में एक बड़ा विषैला सांप घुस गया, जिसमें कुछ लोग बैठकर कहीं जाने वाले थे. इस सांप को एक राहगीर ने कार में घुसते हुए देख लिया तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को अधमरी हालत में बाहर निकाला गया. यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया बिहार के समस्तीपुर जिले का है.
कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका
  • 2/5
समस्तीपुर के धुर्वगामा गांव में उस समय अजीबोगरीब बन गई जब एक लंबा विषैला सांप एक कार में घुस गया. रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर की नजर कार में घुसते सांप पर पड़ गई.
कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका
  • 3/5
फिर क्या था, पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. काफी संख्या में ग्रामीण बांस, बल्ली और बांस को भाले की तरह बनाकर लाए और  कार के पास जुट गए.
Advertisement
कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका
  • 4/5
उसके बाद सभी लोग बोनट में अलग-अलग तरीकों से सांप को खोजते रहे. करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद कार के अंदर ही सांप को घायल कर निकाला गया.
कार के बोनट में घुसा सांप, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका
  • 5/5
सांप के बाहर निकलते ही उसकी लंबाई को देखते ही लोग डर गए और उसे लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. सांप के मिलने और मारने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
Advertisement
Advertisement