मॉस्को के सेवर्ट्सोव इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉब्लम ऑफ इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन (Moscow’s Severtsov Institute of Problems of Ecology and Evolution) के ध्रुवीय भालू विशेषज्ञ इलिया मोर्डविंत्सेव का कहना है , 'ध्रुवीय भालू के बीच नरभक्षण के मामले एक लंबे समय से स्थापित तथ्य ही हैं, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम पाए जाते थे. लेकिन अब इस तरह के मामले ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं. हम ऐसा कह सकते हैं कि ध्रुवीय भालू में नरभक्षी प्रवृत्ति बढ़ रही है.' (Photo-Reuters)