इंडियाना के फिशर्स में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर गंदी हरकत करने पर एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप हैं कि वो शहर में सुबह-सुबह टहलने के दौरान पड़ोस के लॉन सहित अन्य स्थानों पर घूम घूम कर शौच करती थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी महिला का पर्दाफाश किया है, जो शहर में सुबह-सुबह टहलने के दौरान पड़ोस के लॉन में शौच करती थी. अधिकारियों ने महिला को लेकर बताया कि उसे मुकदमे में कई आरोपों का सामना करना पड़ सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
शहर के कई निवासियों ने हाल ही में स्थानीय ब्रॉडकास्टर डब्ल्यूटीएचआर से सीरियल पॉपर (जगह जगह शौच) के बारे में अपनी कहानी इस उम्मीद में साझा की थी कि उसे पहचानने में कोई मदद करेगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
फिशर निवासी एंजी केली ने स्थानीय मीडिया को बताया, "हम उसे द पूपर कहते हैं. हमारे पास उसके लिए बहुत सारे नाम हैं.'' पिछले हफ्ते, या उससे एक हफ्ते पहले, उसने सड़क के नीचे तीन या चार अलग-अलग जगहों पर शौच किया था." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
केली ने कहा कि वो शिष्टाचार का पालन नहीं करती थी. पड़ोसी मोनिक मिलर ने कहा कि "हमने अपने यार्ड में शौच के बूंदों को पाया. उन्होंने कहा, "महिला अपना टॉयलेट पेपर ले जाती है और वह टॉयलेट पेपर को शौच के साथ वही छोड़ देती है." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
विंडरमेयर के पड़ोस के निवासियों ने इस महिला को जगह जगह शौच करने से रोकने की कोशिश की लेकिन वो इसमें असफल रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर उसे पहचानने की कोशिश में कई दिन दिन बताए लेकिन फिर भी पता नहीं चलने पर प्राइवेट जासूस की सेवा ली. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)