scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्कूल के सामने दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने लगा कपल, बुलानी पड़ी पुलिस

couple infront of school
  • 1/10

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि वह पूरी दुनिया में खबर बन जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक स्कूल के सामने एक कपल न्यूड होकर अचानक अश्लील हरकत करने लगा. हालत ये हो गई कि पुलिस बुलानी पड़ गई. ये खबर स्पेन की है.

couple infront of school
  • 2/10

दरअसल, यह मामला स्पेन के आइसलैंड सांताक्रूज डे टेनरिफ शहर का है, यहां एक व्यस्त सड़क पर ही स्कूल के सामने यह हरकत हुई. एक बेंच पर बैठकर एक कपल अचानक संबंध बनाने लगा. यह घटना स्कूल के छात्रों ने कैमरे में कैद कर ली. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple infront of school
  • 3/10

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब कपल को सबके सामने ही बेंच पर ऐसा करते देखा तो एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने के बाद पहले तो दोनों भागने लगे. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
couple infront of school
  • 4/10

इससे पहले कपल न्यूड होकर सड़क पर ही घूम रहे थे. फिर दोनों पास में ही बेंच पर बैठ गए और संबंध बनाने लगे. हैरानी की बात है कि ये सब एक स्कूल के सामने हो रहा था, वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि सड़क के उस पार कैसे यह सब घटित होता चला गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple infront of school
  • 5/10

जब कपल की इस हरकत की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तब कपल इधर-उधर हो गए. पुलिस ने दोनों को कपड़े पहनने को कहा. यह यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple infront of school
  • 6/10

कपल के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले स्कूल के बच्चों ने ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple 
  • 7/10

बता दें कि पिछले दिनों ब्रिटेन से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब एक कपल आसमान में ही संबंध बनाने लगे. हालांकि यह उन दोनों को भारी पड़ गया और दोनों अस्पताल पहुंच गए थे. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple 
  • 8/10

दरअसल, यह सब तब हुआ था जब कपल स्काई-डाइविंग कर रहे थे. कपल ने खुद खुलासा किया है कि जब उनका पैराशूट नहीं खुला तो उनके साथ यह घटना घटी और अंततः उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा.  

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

couple 
  • 9/10

जब पैराशूट नहीं खुला तो दोनों बुरे तरीके से जमीन पर गिरे और उनको चोट लग गई. युवक की तो नाक की हड्डी टूट गई, कमर में भी चोट लग गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि युवक की नाक की चोट गंभीर है बाकी कहीं भी ज्यादा चोट नहीं लगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
couple 
  • 10/10

इस कपल ने अपनी कहानी खुद सुनाई थी जब वे ब्रिटेन स्थित टीएलसी के एक टॉक शो में पहुंचे थे. 'द सन' ने इस बातचीत को विस्तार रूप से अपनी एक रिपोर्ट में बताया था.  

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
Advertisement