scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कानपुर: बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, कमिश्नर ने बेटे-बहू को ऐसे सिखाया सबक

Elderly couple Kanpur News
  • 1/8

झुकी कमर, चेहरे पर झुर्रियां और आंखों में आंसुओं का सैलाब लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में बुजुर्ग दंपति की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को जब इन बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर उनके बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया है. हड्डियों में अब इतनी जान नहीं है कि वे कुछ काम करके अपना पेट भर सकें, वे जायें तो आखिर कहां जाएं? बुजुर्ग दंपति की इस कहानी को सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर का दिल भी पसीज गया और वे खुद इन दोनों को साथ लेकर बेटे और बहू के घर पहुंच गए. 

Elderly couple Kanpur News
  • 2/8

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास जेके कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपति पहुंचे. उन्होंने कमिश्नर को बताया कि बेटे और बहू ने उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं उनके कमरे में ताला भी डाल दिया है. बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद ही बेटे और बहू को सबक सिखाया.

Elderly couple Kanpur News
  • 3/8

आरोप है कि बेटे और बहू ने बूढ़े मां-बाप के साथ मारपीट भी की. बेटे और बहू की प्रताड़ना से निराश बुजुर्ग दंपति पुलिस थाने और चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी वहां पर किसी ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद वे दोनों अंत में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. 

Advertisement
Elderly couple Kanpur News
  • 4/8

बुजुर्ग दंपति ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों की बात को गंभीरता से सुना और खुद बुजुर्ग दंपति को न्याय दिलाने के लिए उनके घर पहुंच गए. पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाते हुए बेटे और बहू को गिरफ्तार कराकर शांतिभंग की कार्रवाई कराई.

Elderly couple Kanpur News
  • 5/8

इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग दंपति की सुरक्षा के लिए उनके घर पर फोर्स भी तैनात कर दी है. बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति को घर से निकालने के बाद बेटे और बहू ने उनका सामान समेट कर, कमरों में अपने ताले डाल दिए थे. 
 

Elderly couple Kanpur News
  • 6/8

पुलिस कमिश्नर जब घर के अंदर बुजुर्ग दंपति संग पहुंचे, तो कमरे में ताला पड़ा हुआ था. पूछने पर बुजुर्ग दंपति ने उन्हीं के कमरे होने की जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर ने बहू से दोनों कमरों के ताले खुलवाये. 

Elderly couple Kanpur News
  • 7/8

कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपति को घर में आराम से रहने की बात कहते हुए अपना नंबर दिया और कहा कि यदि अब दोबारा कोई परेशानी हो तो तत्काल उन्हें सूचना दें. उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. 

Elderly couple Kanpur News
  • 8/8

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि बेटे और बहू को सोचना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी बुजुर्ग होना है, ऐसे में वे अपने बच्चों के सामने क्या उदाहरण पेश करते हैं. इसे खुद समझें और इन रिश्तों में कानून को दखल देने को मजबूर न करें.

Advertisement
Advertisement