scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध

बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध
  • 1/5

पुलिस विभाग ने शहर में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. इसमें पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से अस्थाई जेल बनाई. यह अनूठा तरीका अपनाने वाली पुल‍िस मध्य प्रदेश के व‍िद‍िशा ज‍िले की है. (व‍िद‍िशा से व‍िवेक ठाकुर की र‍िपोर्ट) 

बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध
  • 2/5

जेल में उन लोगों को रखा गया जो चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ाए. बाद में मास्क पहनाकर उनके हाथ पर सील लगाई गई.

बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध
  • 3/5

इन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो की ही गई, वहीं हाथ के पंजे के ऊपरी हिस्से पर 'मैं कोरोना दूत' लिखी सील का ठप्पा भी लगाया गया.

Advertisement
बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध
  • 4/5

इतना ही नहीं बिना मास्क वाले इन लोगों को करीब 30 मिनट तक अस्थाई जेल रूपी पंडाल में बैठाकर भी रखा गया और यहां उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए गए.

बिना मास्क निकले तो पुलिस ने हाथ पर लगाई कोरोना दूत की सील, अस्थाई जेल में बैठाकर ल‍िखवाया न‍िबंध
  • 5/5

इस अभियान में विदिशा कलेक्टर डॅा. पंकज जैन ने पहुंचकर बिना मास्क वाले वाहन चालकों को कोरोना दूत मंच पर बैठाया और कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय निबंध लिखने को कहा. इस तरह एक अलग तरह से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक क‍िया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement