पुलिस विभाग ने शहर में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. इसमें पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से अस्थाई जेल बनाई. यह अनूठा तरीका अपनाने वाली पुलिस मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की है. (विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट)
जेल में उन लोगों को रखा गया जो चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ाए. बाद में मास्क पहनाकर उनके हाथ पर सील लगाई गई.
इन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो की ही गई, वहीं हाथ के पंजे के ऊपरी हिस्से पर 'मैं कोरोना दूत' लिखी सील का ठप्पा भी लगाया गया.
इतना ही नहीं बिना मास्क वाले इन लोगों को करीब 30 मिनट तक अस्थाई जेल रूपी पंडाल में बैठाकर भी रखा गया और यहां उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए गए.