ब्रिटेन में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक लग्जरी कार को दौड़ते हुए देखा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल हर्टफोर्डशायर के चेशंट में जब एक कार वाले शख्स को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर वहां से भागने लगा और कोई सड़क सामने नहीं दिखी तो वो रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी चलाकर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. (तस्वीर - Hertfordshire police)
ड्राइवर के इस तरह कार चलाने की वजह से दो पुलिसवाले भी घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब चेशंट रेलवे स्टेशन पर एक पुरुष और महिला पुलिस अधिकारी ने कार को रोकने की कोशिश की और चालक को वाहन से बाहर निकलने के लिए कहा. (तस्वीर - Hertfordshire police)
पास के एक घर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि महिला अधिकारी जो एक हाथ में डंडा लिए हुए है, चिल्ला रही है "कार से बाहर निकलो." फिर पुरुष अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि कार से बाहर निकलो.
इसपर ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पीछे की और दोनों को चोट पहुंचाते हुए वहां से भागने लगा. इस दौरान गाड़ी का दरवाजा खुला हुआ ही था और पुरुष सिपाही को कार चालक ने आगे तक घसीट लिया. (तस्वीर - Hertfordshire police)
इसके बाद ड्राइवर पुलिस से बचने के चक्कर में रेलवे लाइन पर पहुंच गया और तेज गति से ट्रैक पर ही कार को दौड़ाने लगा. स्टेशन के कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो में कार पटरी पर फिसलती हुई और ट्रैक पर दौड़ने की वजह से धुआं देती हुई दिखाई दे रही है. (तस्वीर - Hertfordshire police)
कार चालक ने अंततः चेशंट और वाल्थम क्रॉस स्टेशनों के बीच पटरियों को छोड़ दिया. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शुरू में यह सूचना मिली थी कि एक चोरी की कार को एसेक्स से काउंटी में ले जाया गया था. (तस्वीर - Getty)