scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो

देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो
  • 1/5
साइबर सिटी गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस अब साइकिल पर गश्त कर अपराधियों को पहचानने के साथ-साथ उन्हें पकड़ने का काम करेगी. गुरुग्राम पुलिस ने 50 साइकिल  खरीद कर पुलिस थानों के सुपुर्द की हैं जिसके बाद अब पुलिसकर्मी  इन साइकिल पर सवार हो संकरी गलियों व अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रख गश्त करेंगे.
देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो
  • 2/5
सिटी में तकरीब 45 थानों में दो-दो साइकिल सौंपी गई है जबकि सदर थाने का एरिया ज्यादा होने के कारण  उन्हें 5 साइकिल दी गई हैं. प्रत्येक साइकिल की कीमत तकरीबन 6 हजार रुपये है.
देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो
  • 3/5
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने बताया क‍ि  पुलिस के जवानों की सेहत और ऐसे स्थानों पर भी जहां राइडर और पीसीआर को जाने में वक्त लगता था, अब ऐसे इलाकों में पुलिसिया जवान साइकल  से नजर रखेंगे.
Advertisement
देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो
  • 4/5
एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस कर्मियों को साइकिल के साथ-साथ हेलमेट, टॉर्च, डंडा व डायरी भी साथ में दी गई है कि कैसी भी विषम पर‍िस्थ‍ित‍यों में पुलिसकर्मी सबसे पहले घटना स्थल हो या फिर वारदात स्थल, वहां पर पहले पहुंचे. इससे पुल‍िस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के पुलिसिया नारों को सार्थक और विश्वसनीय बनाने में बेहतरीन भूमिका निभा सके.
देश के हाइटेक शहर में साइक‍िल से पुल‍िस की गश्त, देखें फोटो
  • 5/5
हालांकि, साइबर सिटी की सड़कों पर यह पुलिसिया साइकिल गश्त कितनी कामयाब साबित होगी, यह तो आने वाले वक्त में साफ हो पायेगा लेकिन संकरी गलियों और भीड़भाड़ जैसे इलाकों में साइकिल पुलिस गश्त बेहतरीन विकल्प जरूर साबित हो सकती है.
Advertisement
Advertisement