एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस कर्मियों को साइकिल के साथ-साथ हेलमेट, टॉर्च, डंडा व डायरी भी साथ में दी गई है कि कैसी भी विषम परिस्थितयों में पुलिसकर्मी सबसे पहले घटना स्थल हो या फिर वारदात स्थल, वहां पर पहले पहुंचे. इससे पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के पुलिसिया नारों को सार्थक और विश्वसनीय बनाने में बेहतरीन भूमिका निभा सके.