scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये

जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये
  • 1/5
उत्तर प्रदेश में अपराध नए-नए रूप में सामने आता है. ऐसे में पुलिस भी अपने आपको चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती रहती है. लखीमपुर खीरी में एक ऐसा ही वाकया सामने आया. जब जिले के एसपी मोटरसाइकिल पर लुटेरा बनकर निकल पड़े.

(All Photo Aajtak)
जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये
  • 2/5
लखीमपुर जिले में लूट का मैसेज वायरलेस पर आता है. जिसमें बताया जाता है कि दो बदमाश अपाचे बाइक पर हेलमेट लगाकर घूम रहे हैं. जिन्होंने महिला से सोने की चेन लूटी है. इन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो जाती.
जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये
  • 3/5
हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाकर एसपी सतेंद्र कुमार अपने पीआरओ के साथ मोटरसाइकिल पर निकल पड़ते हैं. मेन रोड पर पहुंचे तो वहां चेकिंग कर रहे एक दारोगा ने उनकी बाइक रुकवाने को इशारा किया. एसपी ने बाइक की स्पीड बड़ा दी.  दरोगा चीखते हुए पीछे दौड़ा और बाइक के आगे खड़ा हो गया.
Advertisement
जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये
  • 4/5
हेलमेट लगाए एसपी ने बाइक दाईं तरफ मोड़ दी और भागने का प्रयास किया तो दारोगा ने अगले पहिए में डंडा फंसाकर गाड़ी जामकर एसपी को धर लिया. जब एसपी सतेंद्र ने हेलमेट उतारा तो अपने कप्तान को देख दारोगा हक्का बक्का रह गया. एसपी अपने साथियों के इस काम से खुश हो गए उन्होंने तुरंत ही दरोगा को इनाम दिये जाने की घोषणा कर दी.
जब रात में 'लुटेरा' बनकर निकले लखीमपुर खीरी के एसपी, फिर हुआ ये
  • 5/5
एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शहर की पुलिस गश्त व्यवस्था ठीक से कर रही है या नहीं इसे चेक करने के लिए मैंने फर्जी लूट की सूचना का मैसेज सेट से खुद ही जारी किया था. इस दौरान एक दारोगा ने सजगता दिखाते हुए मुझे पकड़ लिया. इसके अलावा एक जगह और हमें रोकने की कोशिश की गई थी.
Advertisement
Advertisement