हेलमेट लगाए एसपी ने बाइक दाईं तरफ मोड़ दी और भागने का प्रयास किया तो दारोगा ने अगले पहिए में डंडा फंसाकर गाड़ी जामकर एसपी को धर लिया. जब एसपी सतेंद्र ने हेलमेट उतारा तो अपने कप्तान को देख दारोगा हक्का बक्का रह गया. एसपी अपने साथियों के इस काम से खुश हो गए उन्होंने तुरंत ही दरोगा को इनाम दिये जाने की घोषणा कर दी.