scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक रिश्ते में तीन पुरुष, पैदा किए 2 बच्चे, 88 लाख रुपये हुए खर्च

Ian Jenkins, Alan and Jeremy
  • 1/5

अमेरिका के तीन गे पुरुषों ने 'तीन पिता वाले पहले परिवार' के रूप में इतिहास में नाम दर्ज करा लिया है. हालांकि, इसके लिए तीनों पुरुषों को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. तीन गे पुरुषों ने दो सरोगेट मां और एक एग डोनर की मदद से एक बेटा और एक बेटी पैदा किए. (फोटो साभार- फेसबुक) 

Ian Jenkins, Alan and Jeremy
  • 2/5

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले इन तीनों पिताओं के नाम हैं, इआन जेनकिंस, एलन मेफील्ड, जेरेमी एलेन हॉजेज. इआन जेनकिंस पेशे से डॉक्टर हैं. इआन ने अब एक किताब लिखी है जिसमें बच्चे पैदा करने और बर्थ सर्टिफिकेट में तीन पिताओं के नाम दर्ज कराने के लिए किए गए संघर्ष को विस्तार से बताया है. किताब का नाम है- 'Three Dads and a Baby: Adventures in Modern Parenting.' इन्हें पहले बच्चे को पैदा करने के लिए मेडिकल प्रक्रिया और बर्थ सर्टिफिकेट हासिल करने के कानूनी लड़ाई पर करीब 88 लाख रुपये खर्च करने पड़े. 
(फोटो साभार- instagram/ three_dads_and_a_baby)

Ian Jenkins, Alan and Jeremy
  • 3/5

बच्चे पैदा करने के लिए तीनों पिताओं को पहले तो मेडिकल प्रक्रियाओं पर काफी खर्च करना पड़ा, इसके बाद बच्चों के पैरेंट्स के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. आखिरकार तीनों को अदालत में जीत हासिल हुई. अमेरिका के एक जज ने थ्रपल के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि इनके बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के रूप में तीनों पुरुषों के नाम शामिल किए जाएं. 

(फोटो साभार- instagram/ three_dads_and_a_baby)
 

Advertisement
Ian Jenkins, Alan and Jeremy
  • 4/5

इआन और एलन करीब 17 साल से साथ हैं. जबकि तीसरे पार्टनर जेरेमी के साथ करीब 8 साल हुए हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में इआन कहते हैं कि पाइपर (बेटी का नाम) के तीन पैरेंट्स हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है. वे कहते हैं कि उनके खुद के भी तीन पैरेंट्स रहे हैं- मां, पापा और सौतेली मां. लेकिन इसको लेकर तो कोई कुछ नहीं सोचता था. (फोटो साभार- instagram/ three_dads_and_a_baby)

Ian Jenkins, Alan and Jeremy
  • 5/5

सीएनएन के साथ इंटरव्यू में इआन ने कहा कि पैरेंट्स और बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट पर तीनों पिताओं का नाम दर्ज कराना जरूरी था. लेकिन उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया भावनात्मक रूप से थका देने वाली थी. इआन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अनुभव से अन्य लोगों की राह थोड़ी आसान होगी. (फोटो साभार- instagram/ three_dads_and_a_baby)
 

Advertisement
Advertisement