तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले पूल पांडियन बेहद गरीब हैं, लोगों से मांगकर वह अपना गुजर बसर करते हैं लेकिन कोरोना के इस संकट में उन्होंने अपनी बचत में से 90 हजार रुपये राज्य के कोविड-19 के रिलीफ फंड में दान किया है. सोशल मीडिया पर पूल पांडियन की इस शानदार काम के लिए खासी तारीफ हो रही है.