इन चार भाई-बहनों में जयकिशन 9 साल का है, तो नंदिनी 8 साल से भी कम की है. वहीं स्वीटी 6 साल की है और सबसे छोटा प्रिंस 4 साल का है. जिसे यह समझ में भी नहीं आता है कि उसके मम्मी-पापा कहां हैं. वह अपने आप में मुस्कुराता भी है, लेकिन उसे यह समझ नहीं कि वह किस हालात से गुजर रहा है.
(Photo Aajtak)