बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत थी. पिता ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी गाय बेच दीं. गाय इस परिवार के आय का इकलौता माध्यम थी. गाय बिकी भी सिर्फ 6 हजार रुपए में. बच्चे शायद अब ऑनलाइन क्लास तो कर लें...पर न जाने अब इस परिवार का गुजारा कैसे होगा? (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)