scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

600 एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी चर्चित पोर्न स्टार की कार में मिली लाश, शरीर पर गोलियों के निशान

Dahlia
  • 1/7

कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ रही पोर्न स्टार डाहलिया स्काई की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. 31 साल की पोर्न स्टार स्काई का शव कार में मिला था और उसके शरीर पर गोलियों के निशान बने हुए थे. डाहलिया स्काई फोर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)

Dahlia
  • 2/7

एडल्ट वीडियो न्यूज के अनुसार, स्काई द्वारा कार में खुद को गोली मारने के बाद पुलिस उसकी मौत को "संभावित आत्महत्या" मानकर मामले की जांच कर रही है. उसका शव 30 जून को लॉस एंजिल्स के सैन फर्नांडो घाटी में एक कार में मिला था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)

Dahlia
  • 3/7

स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात करते हुए, एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने कहा कि जांच आत्महत्या के एंगल से हो रही है. ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि उसकी हत्या हुई है या फिर कुछ गलत हुआ है. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)
 

Advertisement
Dahlia
  • 4/7

एडल्ट फिल्म निर्माता हंस ने भी स्काई की कैंसर से लड़ाई को लेकर स्थानीय मीडिया से बात की. उन्होंने कहा: " बीमारी के दौरान मैंने उनसे जीवन को लेकर कई बार बात की, यह उनके लिए आसान नहीं था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)

Dahlia
  • 5/7

उन्होंने पोर्न स्टार को याद करते हुए कहा, डाहलिया स्काई, सुंदर आत्मा, मजाकिया, गर्मजोशी से भरी हुई दोस्त थी. मैं आपको बहुत याद कर रहा हूं. स्काई ने अपने एडल्ट फिल्म करियर की शुरुआत 2010 में की थी. उनका मूल नाम बेली ब्लू था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)
 

Dahlia
  • 6/7

चार साल बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर डाहलिया स्काई रख लिया था. माना जाता है कि पोर्न स्टार स्काई कई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संघर्षों के बारे में भी बताया था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)
 

Dahlia
  • 7/7

अपने करियर के दौरान डाहलिया स्काई ने बीते एक दशक में 600 से अधिक एडल्ट फिल्मों में काम किया था. उन्हें फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड दिया गया था. (तस्वीर - instagram.com/skysthelimitxoxo)
 

Advertisement
Advertisement