देश में बीते साल केंद्र सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया था, जिसके बाद पुलिस और यातायात विभाग की तरफ से भारी भरकम जुर्माना वसूलने का सिलसिला शुरू हो गया था. हर दिन ज्यादा से ज्यादा रकम के चालान काटने की खबरें सुर्खियों में रहती थी लेकिन नए साल में गुजरात में एक कार मालिक से जितना जुर्माना वसूला गया है उतने पैसे में आप एक नहीं कई नई कार खरीद सकते हैं. जी हां, गुजरात में पुलिस ने एक लग्जरी कार के मालिक से गाड़ी के कागजात नहीं होने की वजह से एक दो हजार नहीं बल्कि पूरे 27 लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
पुलिस ने कार के मालिक से रोड टैक्स के जुर्माने के तौर पर 16 लाख रुपये, टैक्स के जुर्माने का ब्याज 7.68 लाख रुपये, पेनल्टी 4 लाख रुपये वसूला है जो कुल मिलाकर 27 लाख 68 हजार रुपये होता है. बता दें कि यह अब तक देश में वसूला गया सबसे बड़ा जुर्माना है.
पुलिस ने इस लग्जरी कार की जानकारी को फोटो के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि दो साल से यह गाड़ी बिना कोई टैक्स दिए अहमदाबाद की सड़कों पर घूम रही थी, जिसे हिरासत में लेकर गाड़ी के मालिक पर 27.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा वो पोर्शे कंपनी की है जिसे बेहद लग्जरी माना जाता है. बाजार में इस गाड़ी की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये के आसपास है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस के इस तरह से भारी भरकम जुर्माना वसूले जाने से खासतौर पर ट्रक ऑपरेटर बेहद परेशान हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में देश भर के ट्रक ऑपरेटरों ने आज देशव्यापी हड़ताल की. ट्रक ऑपरेटर्स के मुताबिक जब से मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है तब से दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ट्रक कारोबारियों से चार गुणा चालान वसूलना शुरू कर दिया है.