scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ

अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ
  • 1/5
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके समर्थक अपने-अपने अंदाज में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ
  • 2/5
मध्य प्रदेश के पन्ना में उनकी छोटी और कम उम्र की फैन नवेली अनोखे अंदाज में गीत गा कर उनका हौसला बढ़ा रही हैं और उनके जल्द स्वास्थ होने की दुआ कर रही हैं.

अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ
  • 3/5
आपको बता दें कि साल 2014 मे अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में जब पन्ना जिले के अजयगढ़ की खुशबू सिंह, केबीसी खेलने गई थी तभी अमिताभ बच्चन ने उनकी बेटी का नामकरण किया था और उसका नाम 'नवेली' रखा था.

Advertisement
अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ
  • 4/5
नवेली की मां खुशबू ने कार्यक्रम में 6 लाख 40 हजार रुपये भी जीते थे और अमिताभ बच्चन के द्वारा उन्हें सोने के कंगन भी गिफ्ट किये थे.
अमिताभ ने KBC में किया था जिस बच्ची का नामकरण, मांग रही ऐसे दुआ
  • 5/5
इससे पहले नवेली के पिता महेंद्र सिंह राठौर भी साल 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति' में 50 लाख रुपये जीत चुके हैं.
Advertisement
Advertisement