कुछ महीने पहले एक हाथी की मौत से पूरा देश हिल गया था. अब केरल में एक बार फिर जानवरों के साथ हिंसा की वीभत्स घटना सामने आई है. इस बार केरल में शिकारियों ने एक गर्भवती जंगली भैंसे (Bison) को मारकर उसके पेट से पूर्ण विकसित भ्रूण को टुकड़ों में काट डाला.
केरल में ही गर्भवती हाथी की मौत बारूद से भरा नारियल खाने के बाद हुई थी. जून में हुई इस घटना से पूरा देश हिल गया था. लेकिन इसके बावजूद केरल में सरकार शिकारियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शिकारियों ने गर्भवती जंगली बाइसन यानी भैंसे को पहले गोली मारी. उसके बाद उसके पेट से भ्रूण निकालकर उसे टुकड़ों में काट डाला. ये घटना केरल के मल्लपुरम जिले के पूंछा जंगलों में घटी.
जंगली भैंसे को इंडियन गौर भी कहा जाता है. यह प्रजाति अब खतरे (Endangered) में है. जैसे ही वन विभाग के लोगों की जानकारी में ये मामला आया, उन्होंने एक शिकारी अबु के घर पर रेड डाल दिया.
रेड डालने के बाद अबु के घर से 25 किलो मांस मिला. इसके बाद अन्य शिकारी भी गिरफ्तार कर लिए गए. ये शिकारी हैं- सुरेश बाबू, बुश्थान, अंसिफ, आशिक और सुहील. स्थानीय मीडिया के अनुसार इन 6 लोगों ने पूपथिरीपारा इलाके में स्थित निजी संपत्ति के आसपास शिकार किया था.
इन 6 आरोपियों ने भ्रूण को काटकर 200 किलो मांस निकाला था. उसके बाद उन्हें काटकर बांट लिया. भ्रूण का सर और हड्डियां जंगलों में ही छोड़ दी थीं. जंगली भैंसे यानी बाइसन की ऊंचाई 7.2 फीट तक जाती है. इनका वजन 600 से 1500 किलोग्राम तक होता है. ये 56 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.