scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान

प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 1/6
लोग मांस-मटन बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन कसाई खाने में जानवरों पर किस कदर अत्याचार होते हैं, यह शायद बहुत कम लोगों ने ही इस बारे में सोचा-समझा होगा. कहा जाता है कि जानवरों में भी इंसानों की तरह ही इमोशंस होते हैं जिसका ताजा उदाहरण चीन के एक वायरल वीडियो में देखने मिला.
प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 2/6
दिल छू लेने वाला वीडियो चीन में गुआंगडोंग के शान्ताउ का बताया जा रहा है. इसमें भैंस और कसाई नजर आ रहे हैं. वीडियो में कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंट भैंस को कसाई ले जा रहा था तभी भैंस ने घुटने टेके और कसाई खाना में जाने से इनकार कर दिया.
प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 3/6
वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि भैंस के आंखों में आंसू थे और ऐसा लग रहा था कि भैंस कसाई से जान की भीख मांग रही है.
Advertisement
प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 4/6
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट भैंस को बचाने के लिए लोग आगे आए और 2.5 लाख रुपये इकठ्ठा करके कसाई को दिए और भैंस को आजाद करने के लिए कहा.
प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 5/6
इस बारे में लिन वांगबो ने चीन के 'द पेपर' को बताया कि भैंस को एक कसाई ने खरीदा था. वह उसे ट्रक से निकालकर कसाई खाना ले जा रहा था, लेकिन भैंस ने घुटने टेंक दिए और आगे जाने से इनकार कर दिया. भैंस की आंखों से लगातार आंसू भी बह रहे थे.
प्रेग्नेंट भैस को ले जा रहा था कसाई, फिर ऐसे बची जान
  • 6/6
गुआंगडोंग टीवी के मुताबिक, कसाई और प्रेग्नेंट भैंस का वीडियो वायरल होने के बाद लोग आगे आए और भैंस को छुड़ाने के लिए मांग की. इसके बाद कसाई का दिल पसीज गया और उसने भैंस की कीमत लेकर उसे जियांग के बौद्ध गोल्डन लॉयन टेम्पल को सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement