कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार जानवर और दोस्त क्यों कहा जाता ये एक बार फिर साबित हो गया. रूस में एक गर्भवती डॉग (कुतिया) ने अपनी जान की परवाह किए बिना चार लोगों की जान बचाई. जबकि इस दौरान वो खुद कई जगह से जल गई. (तस्वीर- spbvasilek/vk.com)
स्थानीय मीडिया spbvasilek/vk.com की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में एक गर्भवती डॉग ने रूस के एक निजी धर्मशाला केंद्र में विस्फोट के बाद चार बुजुर्ग मरीजों को बचाने में मदद की थी. हालांकि घटना के दौरान वो खुद बुरी तरह झुलस गई. अब, उस डॉग के चिकित्सा उपचार में मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए शहर भर में लोगों ने अभियान शुरू कर दिया है जिसको लगातार समर्थन मिल रहा है. (तस्वीर- spbvasilek/vk.com)
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के पास लेनिनग्राद क्षेत्र में एक निजी धर्मशाला केंद्र में आग लग गई थी. मटिल्डा नाम की डॉग चार बुजुर्गों को सतर्क करने के लिए जोर से भौंकती रही. भौंकने की वजह से फायर ब्रिगेड को जलती हुई लकड़ी के नीचे बुजुर्गों के फंसे होने की जानकारी मिली. जिस इमारत में आग लगी थी उससे बुजुर्गों को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. (तस्वीर- spbvasilek/vk.com)
उन लोगों को मटिल्डा की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बचाया गया था लेकिन गलती से फायर ब्रिगेड की टीम उसे वहीं छोड़कर चली आई. जलती हुई लकड़ी के टुकड़े से वो भी झुलस गई. (तस्वीर- spbvasilek/vk.com)