गढ़चिरौली जिले का भामरागढ़ दूरदराज का ग्रामीण क्षेत्र का इलाका है. इस गांव की एक महिला रोशनी पोदाडी गर्भवती थी. बच्चे को जन्म देने उसे अस्पताल जाना था. लेकिन गांव से नजदीक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाहिरी में था. जो करीब 28 किलोमीटर दूर था. आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं होने के चलते रोशनी और उसके परिवार ने पैदल ही यह रास्ता तय करने का फैसला किया.
(Photo Aajtak)