scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं

US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 1/10
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ऐसी बात कह दी है कि जिससे यूएस की राजनीति में भूचाल आ गया है. साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. इस समय अमेरिका में पहले से तीन मुद्दे चर्चा का विषय हैं. पहला- कोरोना वायरस, दूसरा- रंगभेद और तीसरा पुलिस की क्रूरता. अब नया मुद्दा पैदा किया है पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 2/10
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Former National Security Adviser) जॉन बोल्टन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) देश का नेतृत्व करने के लिए अनफिट हैं. जॉन बोल्टन (John Bolton) की इस बात से लिबरल डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) भी इत्तेफाक रखती हैं. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 3/10
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि यह बात स्पष्ट तौर पर पुख्ता हो गई है कि डोनाल्ड  ट्रंप नैतिकता की दृष्टि से और बौद्धिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए या बने रहने के लिए फिट नहीं हैं. (फोटोः AFP)
Advertisement
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 4/10
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में लिखा है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई गलत काम किए हैं. इसमें से एक यह भी है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चुनाव जीतने के लिए मदद मांग रहे हैं. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 5/10
जॉन बोल्टन ने अमेरिकी मीडिया संस्थान एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने ऑफिस के लिए फिट हैं. मुझे ऐसी कोई वजह या रास्ता नहीं दिखता जिससे ये लगे कि डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा चुनाव जीतना चाहिए या राष्ट्रपति बनना चाहिए. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 6/10
उधर, नैंसी पेलोसी ने कहा है कि वह जॉन बोल्टन की किताब में डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए आरोपों को लेकर डेमोक्रेट लीडर्स से बात कर रही हैं. किताब की प्रतियां अभी बाजार में आई नहीं है. लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 7/10
अगर जॉन बोल्टन को कांग्रेस के सामने पूछताछ का सामना करना पड़ता है तो 3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन से कड़ी चुनौती मिलेगी. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 8/10
इस समय अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को तीन तरफ से घेरा जा रहा है. पहला कोरोना वायरस महामारी को सही तरीके से हैंडल नहीं किया. दूसरा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने के बाद रंगभेद का मुद्दा और तीसरा पुलिस की क्रूरता. (फोटोः AFP)
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 9/10
जॉन बोल्टन ने पिछले साल संसद में महाभियोग मामले में जांच कराने से मना कर दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि अगर उन्हें समन जारी हुआ तो वो कोर्ट चले जाएंगे. इसके बाद 18 जून 2020 को रिपब्लिकन पार्टी ने बोल्टन को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. (फोटोः AFP)
Advertisement
US के पूर्व NSA ने कहा- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए फिट नहीं
  • 10/10
डोनाल्ड ट्रंप के साथी कहे जाने वाले रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैक्कार्थी ने कहा कि बोल्टन अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसी संवेदनशील बातें कह रहे हैं. केविन ने बोल्टन पर तंज कसते हुए कहा कि पैसा एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग बहुत कुछ करते हैं. (फोटोः AFP)
Advertisement
Advertisement