scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया

प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया
  • 1/5
देश भर में प्याज की कीमतों में आग लगी हुई है और कई जगह तो प्याज 100-200 रुपये किलो तक बिक रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश में तो प्याज की फसल पर ही किसी वीवीआईपी की तरह पहरा बिठा दिया गया है.
प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया
  • 2/5
मध्य प्रदेश के विदिशा में खेतों में प्याज की फसल की पहरेदारी हो रही है. प्याज की बढ़ती कीमतों और चोरी के आशंका से विदिशा के किसान अपने प्याज की फसल की चौकीदारी कर रहे हैं और दिन रात उसकी सुरक्षा में लगे रहते हैं.
प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया
  • 3/5
प्याज की रखवाली करने वाले किसान कमलेश ने कहा कि उनके खेत से प्याज की चोरी हो रही है इसलिए पूरे परिवार के साथ वो पूरी रात अपने प्याज की रखवाली करते हैं क्योंकि बाजार में अभी प्याज की कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है.
Advertisement
प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया
  • 4/5
कीमतों में इजाफे के बाद से न सिर्फ आम आदमी की थाली से बल्कि होटल और रेस्टोरेंट से भी प्याज नदारद है. ग्राहकों और दुकानदारों के बीच प्याज को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं और कुछ जगहों पर तो लोग हेलमेट पहनकर लोगों को सस्ता प्याज बेच रहे हैं.
प्यार नहीं अब 'प्याज' पर पहरा, कीमत ने लोगों को रुलाया
  • 5/5
बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई में एक मोबाइल बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्मार्टफोन को बेचने का नायाब तरीका निकाला. दुकानदार ने लोगों को स्मार्टफोन के साथ मुफ्त प्याज देने का ऐलान कर दिया. तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई में एक मोबाइल बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्मार्टफोन को बेचने का नायाब तरीका निकाला. दुकानदार ने लोगों को स्मार्टफोन के साथ मुफ्त प्याज देने का ऐलान कर दिया.
Advertisement
Advertisement