scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हांगकांग में बिका एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट, जानिए कितनी है कीमत

एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट
  • 1/5

एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट इन दिनों चर्चा में है. हांगकांग के टाइकून विक्टर ली की कंपनी सीके असेट होल्डिंग्स लिमिटेड ने इस अपार्टमेंट को 59 मिलियन डॉलर (करीब 430 करोड़ रुपये) में बेच दिया है. (All Photos: 21borrettroad official)

एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट
  • 2/5

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मुताबिक हांगकांग के प्रसिद्ध बिजनेसमैन विक्टर ली की कंपनी ने 21 बोरेट रोड प्रोजेक्ट में स्थित इस अपार्टमेंट को बेचा है. इसे किसने खरीदा है इस बात की पहचान नहीं की गई है.

एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट
  • 3/5

दरअसल, अपने लग्जरी अपार्टमेंट्स के लिए हांगकांग दुनिया भर में प्रसिद्ध है. शहर के पॉश इलाके में स्थित यह अपार्टमेंट विशेष है. पांच कमरों, स्विमिंग पूल, प्राइवेट रूफ और 3 पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाओं से लैस ये एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट बन गया है. यह 21 बोर्रेट रोड पर स्थित है.

Advertisement
एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक ये अपार्टमेंट 3378 वर्ग फिट में बना हुआ है. इसको 1,36000 हॉन्गकॉन्ग डॉलर यानी लगभग 12 लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ग फिट की दर से बेचा गया है. इससे पहले माउंट निकलसन स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट सबसे महंगा था जिसे 2017 में बेचा गया था. 

एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट
  • 5/5

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेन्स के विश्लेषक पैट्रिक वोंग के अनुसार हांगकांग दुनिया के सबसे महंगी लग्जरी अपार्टमेंट्स की मार्केट है और इस अपार्टमेंट की बिक्री से लोगों का ध्यान एक बार फिर इस ओर आकर्षित होगा. साथ ही ये यहां के कंस्ट्रक्शन उद्योग में भी नई जान फूंकने का काम करेगा.

Advertisement
Advertisement