वहीं, 2014 में बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुजरात दंगों के लिए माफी मांगने से जुड़े सवाल पर कहा था- ‘अगर इन आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई है तो मैं महसूस करता हूं कि भारत के उज्ज्वल भविष्य और परंपरा के लिए मोदी को चौराहे पर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. सजा ऐसी होनी चाहिए कि आने वाले 100 बरस में किसी को ऐसा अपराध करने का साहस न हो.'
एएनआई के इंटरव्यू में मोदी ने कहा था- ‘अगर मैंने कोई अपराध किया है, तो मोदी को माफ नहीं किया जाना चाहिए. माफी मांगने के बाद लोगों को माफ करना, यह क्या व्यवस्था है? माफी नहीं मांगनी चाहिए. मोदी को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए.’ (फाइल फोटो)