scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बूचड़खाने से सूअर को महिला घर ले आई, कर चुका है 50 लाख से अधिक की कमाई

PIGCASSO
  • 1/5

सूअर की बनाई एक पेंटिंग की बिक्री 2.36 लाख रुपये में की गई है. असल में पिग्कासो नाम का सूअर कई साल से पेंटिंग बनाने का काम कर रहा है. हाल ही में उसने ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पेंटिंग बनाई थी जिसे 2.36 लाख रुपये में स्पेन के एक शख्स ने खरीदा है. 
(सभी फोटोज- REUTERS)

PIGCASSO
  • 2/5

पिग्कासो अब तक अपनी पेंटिंग्स से कुल 50 हजार 23 हजार रुपये की कमाई कर चुका है. ये सारे पैसे अन्य जानवरों की देखभाल पर खर्च किए गए हैं. 
 

PIGCASSO
  • 3/5

पिग्कासो की उम्र 4 साल है. वह अब तक सैकड़ों पेंटिंग बना चुका है. पिग्कासो की मालिकन का नाम जोने लेफसन है. लेफसन और पिग्कासो, साउथ अफ्रीका में रहते हैं. सूअर की पेंटिंग से जितनी भी कमाई होती है, लेफसन उन पैसों को फार्म में रहने वाले जानवरों के देखभाल के लिए दे देती हैं. 

Advertisement
PIGCASSO
  • 4/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाई लाख रुपये में बिकने वाली पेंटिंग को सूअर ने कुछ ही मिनट में तैयार किया था. लेफसन ने कहा कि स्पेन के रहने वाले पिग्कासो के एक फैन ने पेंटिंग के लिए इतनी बड़ी रकम दी. 

PIGCASSO
  • 5/5

इससे पहले पिग्कासो ने ब्रिटेन की रानी की एक पेंटिंग भी बनाई थी जिसकी बिक्री 2 लाख रुपये में हुई थी. पिग्कासो को उसकी मालिकन एक बूचड़खाने से घर लेकर आई थीं. 
 

Advertisement
Advertisement