scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पहने हुए अंडरवियर-जींस बेचती है ये राजकुमारी, खरीदने के लिए लोगों में रहती होड़

princess amelia windsor
  • 1/8

बेशुमार दौलत की मालकिन यूके (United Kingdom) के राजसी घराने की राजकुमारी लेडी एमेलिया विंडसर खुद के पहने हुए अंडरवियर-जीन्स बेचती हैं. राजकुमारी के कपड़े खरीदने के लिए लोगों में होड़ रहती है. एमेलिया राजगद्दी के दावेदारों में 42वें नंबर पर आती हैं. लोग हैरान हैं कि आखिर इतने अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस राजकुमारी को अपने कपड़े बेचने की क्या जरूरत पड़ गई? (फोटो/Getty images)

princess amelia windsor
  • 2/8

राजकुमारी लेडी एमेलिया विंडसर 26 साल की हो चुकी हैं. वे अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी में हैं, जिसकी वजह से ​वे फिर सुर्खियों में हैं, कि अपने पहने हुए अंडरवियर और जीन्स की ऑनलाइन बिक्री करने वाले राजकुमारी आखिर किस तरह जन्मदिवस की पार्टी का प्लान कर रही हैं. (फोटो/Getty images)

princess amelia windsor
  • 3/8

26 साल की एमेलिया प्रिंस हैरी और प्रिंस चार्ल्स की कजिन हैं और अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम से साफ पता चलता है कि वे बहुत ही ग्लैमरस जीवन जीती हैं. (फोटो/Getty images)
 

Advertisement
princess amelia windsor
  • 4/8

बेवसाइट द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमारी एमेलिया की शुरुआती शिक्षा एस्कॉट के सेंट मैरी स्कूल से हुई, उसके बाद उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया, जहां से आगे की एजुकेशन ली. हालांकि 2016 में राजकुमारी ने प्रसिद्ध मैग्जीन टैटलर के कवर पर कब्जा करने के बाद खुद की अलग पहचान बनाई. (फोटो/Getty images)

princess amelia windsor
  • 5/8

राजकुमारी एमेलिया का पुराने कपड़ों को सेल करने के पीछे का मकसद कुछ और ही है. दरअसल उनके कपड़े डिजानर होते हैं, लेकिन राजसी परिवार का होने की वजह से उन्हें अपने पहनावे को लेकर विशेष ध्यान रखना होता है. (फोटो/Getty images) 

princess amelia windsor
  • 6/8

राजसी परिवार की शान को ध्यान में रखते हुए कपड़े दुबारा पहनने से वे बचती हैं, जिसकी वजह से उनके पास कपड़ों का ढेर लग जाता है. इसी स्टॉक को क्लियर करने के लिए वे पहने हुए कपड़े सेल कर देती हैं. (फोटो/Getty images)
 

princess amelia windsor
  • 7/8

इस साल की शुरुआत में राजकुमारी एमेलिया ने डेपॉप वेबसाइट पर खुद के पहने हुए पुराने जीन्स और अंंडरवियर बेचने की शुरुआत की. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बिक्री वे क्रॉस रिवर गोरिल्ला फाउंडेशन की सहायता के लिए कर रही हैं. (फोटो/Getty images) 

princess amelia windsor
  • 8/8

राजकुमारी ने 2018 में तब सुर्खियां बटोरीं थीं, जब यह बताया गया कि उन्हें प्रिंस हैरी की शादी का निमंत्रण नहीं मिला, लेकिन अगले साल वह लेडी गैब्रिएला विंडसर की शादी में शामिल हुईं, जहां वे गुलाबी पोल्का डॉट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Advertisement