भागलपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को परिसर में सिगरेट पीना भारी पड़ गया. स्कूल में सिगरेट पीते हुए किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया. (इनपुट - राजीव)
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से अभी बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बंद है लेकिन शिक्षकों को स्कूल आकर काम करना होता है. अभी स्कूल में गरीब छात्रों को चावल और स्कूल ड्रेस के पैसे दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में सन्हौला प्रखंड के मदारगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह स्कूल परिसर में सिगरेट पी रहे थे और किसी ने उनका वीडियो बना लिया.
यह वीडियो पूरे इलाके में वायरल हो गया. किसी ग्रामीण ने यह वीडियो जिला के शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को भेज दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्याक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. शिक्षक के निलंबन को लेकर DEO संजय कुमार ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 (कोटपा) के तरह कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया.
निलंबित अवधि तक प्रधानाध्याक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कहलगांव में रहना होगा. इससे पहले बीते सोमवार को भी सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के आरोप में जिला शिक्षा कार्यालय के क्लर्क (बड़ा बाबू) को सस्पेंड कर दिया गया था.