scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल

महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल
  • 1/5
एक 27 साल की महिला जेल अधिकारी ने जेल में बंद खतरनाक लुटेरे से रिश्ता कायम कर लिया. इस दौरान महिला जेल अधिकारी कैदी से फोन पर भी बात किया करती थी. महिला ने कैदी के साथ इन्टिमेट फोटो भी क्लिक की थी.
महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल
  • 2/5
जेलर आएशिआ गन और 29 साल के कैदी खुरम रजाक के बीच अफेयर का ये मामला ब्रिटेन के वेल्स का है. घटना के दौरान आएशिआ बर्विन की जेल में तैनात थी. जांच में पता चला कि 5 महीने के भीतर (जुलाई से नवंबर 2018) उसने कैदी के संग करीब 1200 बार फोन पर बात की थी.
महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल
  • 3/5
सरकारी दफ्तर में मिसकंडक्ट के दोषी पाए जाने की वजह से आएशिया को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. वह जेल में बंद रजाक को अपना इन्टिमेट वीडियो भी भेजा करती थी. वहीं, रजाक को भी जेल में मोबाइल फोन रखने का दोषी पाया गया.
Advertisement
महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल
  • 4/5
महिला की एक तस्वीर कोर्ट में दिखाई गई जिसमें वह जेल के सेल में कैदी को किस करती नजर आती है. बता दें कि लूट के मामले में दोषी करार दिया गया रजाक 12 साल की कैद की सजा काट रहा है.
महिला जेलर ने कैदी से बनाए संबंध, अब काटनी पड़ेगी जेल
  • 5/5
ब्रिटेन के मोल्ड क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई में यह भी पता चला कि आएशिया ने अपना बैंक डिटेल्स कैदी के एक सहयोगी को भेजा था जिसने उसके अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे. आएशिया ने कोर्ट में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.
Advertisement
Advertisement